देश भर से अर्णव गोस्वामी को अरेस्ट करने को लेकर सोशल मीडिया पर मांग उठ रही हैं. दरअसल हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताविक अर्णव गोस्वामी पर एक और फिर दर्ज किया गया हैं.
मामला पिछले दिनों मुंबई के बांद्रा स्टेशन के बाहर जुटी प्रवासी मजदूरों की भीड़ को लेकर टीवी पर गलत खबर दिखाए जाने के लिए दर्ज हुआ है
आरोप है कि बांद्रा स्टेशन के बाहर जुटी प्रवासी मजदूरों की भीड़ वाली खबर को रिपब्लिक टीवी पर मस्जिद पर भीड़ जमा होना बताया गया। यह खबर दिखाते समय अर्नब गोस्वामी ने बार बार दोहराया कि आख़िर लोग मस्जिदों के पास ही क्यों इकट्ठा होते हैं।
रजा एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के सचिव इरफान अबुबकर शेख ने शनिवार को दक्षिण मुंबई के पायधोनी पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज कराई। उन्होंने रविवार को प्रेट्र से कहा, अर्णब ने अपने शो के माध्यम से एक विशेष समुदाय को निशाना बनाने की कोशिश की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताविक “शनिवार को मुंबई में दर्ज हुए अर्नब के खिलाफ इस नए मामले में मुंबई पुलिस ने आईपीसी की धराओं 153, 153A, 295A, 500, 511, 120 (B), के तहत मामला दर्ज किया हैं”
अब लोग ट्विटर पर अर्णव गोस्वामी को अरेस्ट करने की मांग उठा रहे हैं. खबर लिखे जाने तक ट्विटर पर #ArrestArnab के हैसटैग में करीब 28 हजार ट्वीट किया गया था.