पायल रोहतगी ने आदिवासी को लेकर दिया विवादित बयान तो दिशा मीणा ने- कहा- उसे तुम्हारी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

0
754
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
payal rohtgi and deesha meena

बीजेपी समर्थक और एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने एक ट्वीट करके आदिवासी समाज को हिन्दू बता कर विवाद खड़ा कर दिया हैं.

पायल रोहतगी ने ट्वीट करके लिखा ” आदिवासी हिन्दू हैं, वही पायल रोहतगी ने अपनी एक वीडियो भी पोस्ट की हैं, जिसमे वह पालघर मोब लिंचिंग का जिक्र करते नजर आ रही हैं

वीडियो में पायल रोहतगी बीजेपी का बचाव करते हुए भी नजर आ रही हैं पालघर में हुए साधुओं की हत्या का आरोप लेफ्ट पर लगाया हैं वही उसने वीडियो में आदवासी का जिक्र करते हुए कहा हैं की आदिवासी एक हिन्दू हैं

पीएम ने कहा था- युवा शराब छोड़े वरना तबाह हो जायेगा समाज, अब नीतू बोली- फिर आपने अभी ठेका क्यों खुलने दिया?

अब इसी पर पलटवार करते हुए दिशा मीणा ने कहा की ” आदिवासियों को आप किसी भी प्रकार का मजहबी सर्टिफिकेट नही दे सकती आदिवासी प्रकृति प्रेमी हैं , पहले तोड़ा बहुत पढ़ो फिर ज्ञान बाटना”

वही इसपर हंसराज मीणा ने भी पायल रोहतगी को जबाब देते हुए कहा ” आदिवासी धर्मपुर्वर्ती संस्कृति हैं। उनका कोई धर्म नहीं हैं। बस कही हिंदू बन गये। कही ईसाई। कही मुस्लिम। कही एथिनिक समूह। ठीक से पढ़ा लिखा करो। आजादी से पूर्व की जनसंख्या गणनाएं देखों। कॉलम ढूंढ़िए। अबोरिजनल पीपुल्स हैं। ये व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी का फेक नॉलेज हर जगह नहीं चलता।

अगर आज शराब के ठेकों पर 2,4 जमाती मुस्लिम नजर आ जाते तो कुछ एंकरों को हफ्तेभर की खुराक मिल जाती : मोनिका

लगता है ये एक फिर पुलिस से खातिरदारी करवाना चाहती है! शायद पिछली बार कुछ कमी रह गई थी वही इसपर कुछ यूजर ने कहा की ‘