देश में कोरोना कहर जारी हैं इसको लेकर सर्कार लॉक डाउन बड़ा दी हैं. अब मध्य प्रदेश से एक मामला सामने आया है दरअसल लॉकडाउन में पीडीएस के गेंहू को आटा फैक्ट्रियों में पिसवाकर जो 10-10 किलो के फ्री पैकेट वितरण राशन दुकानों से कराए जा रहे हैं, उसमें ढ़ाई किलो तक आटा कम निकलने के बाद शुक्रवार को हड़कंप मच गया
वितरण दक्षिण विधानसभा के 9 वार्डों में हो रहा था जिसके बाद लोगों ने क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पाठक को शिकायत की। दौलतगंज में खुद विधायक मसला देखने पहुंते और जब मशीन पर तौल हुआ तो किसी में ढ़ाई किलो तो किसी में दो से एक किलो तक आटा कम था।
विधायक की आपत्ति के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व जिला प्रशासन में हडकंप मच गया और तत्काल टीम को जांच को भेजा गया। जांच में आटा कम निकला। इसके बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस मामले में अपर कलेक्टर टीएन सिंह के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन किया।