इंफ़ोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति बोले ज्यादा दिन लॉकडाउन रहा तो कोरोना से अधिक लोग भूख से मर जायेंगे

0
588
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Narayana-Murthy

भारत में कोरोना वायरस को रोकने के लिए भारत सरकार ने पुरे देश में लॉक डाउन कर रखा हैं इसको लेकर कई उधोगपतियों और राजनेताओ ने अब तक सवाल उठा चुके हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश की बड़ी साफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस (Infosys) के संस्थापक सदस्य एन आर नारायणमूर्ति ने कहा है कि अगर भारत कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन जारी रखता है वायरस से होने वाली मौतों के मुकाबले भूख के कारण ज्यादा मौतें हो सकती हैं.

नारायणमूर्ति ने कहा कि देश को कोरोना वायरस को नए सामान्य के रूप में स्वीकार करना चाहिए और सबसे कमजोर लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सक्षम लोगों के रिटर्न-टू-वर्क की सुविधा प्रदान करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि भारत बहुत लंबे समय तक इस स्थिति में नहीं रह सकता है. उन्होंने आशंका जताई कि एक समय लॉकडाउन की वजह से भूख से होने वाली मौतें बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगी.

उन्होंने कहा कि विकसित देशों के मुकाबले भारत में कोविड के कुल मामलों में भारत की मृत्यु दर 0.25-0.5 फीसदी है. उन्होंने कहा कि अब तक भारत ने लॉकडाउन को लागू करके कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में काफी अच्छा काम किया है.