यमुनानगर में भी कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला सामने आ गया है। दो तब्लीगी जमातियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की कर्मचारी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव है। करनाल में अब संक्रमित मरीजों की संख्या छह हो गई है।
यमुनानगर में पिछले दिनों तब्लीगी जमात से आए 50 से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन किया गया था। इनमें से चार आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। ममिदी निवासी 19 वर्षीय युवक और 36 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए गया था।
अब दोनों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। यमुनानगर में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। सभी कोरोना मरीजों की जांच चल रही है लेकिन कुछ बदमाश लड़कों ने फेसबुक पर इसको झूटी पोस्ट कर दिया की ये दोनों तब्लीगी हॉस्पिटल से भाग गए है.
कुछ ही देर में ये पोस्ट वायरल होने लगी. पुलिस शख्ते में आ गयी. और फेसबुक पर पोस्ट करने वाले प्रतीक भरद्वाज को तुरंत गिरफ्तार किया. इस बात की जानकारी खुद यमुना नगर की पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी है.