बीजेपी विधायक ने उड़ाई लॉक डाउन की धज्जियाँ, मनाया अपना जन्मदिन केक खाने लोगों की लगी भीड़

0
986
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

वैसे तो देश में एक भी गलती मुसलमान करे तो मीडिया और प्रशासन तुरंत अपनी आँख खोल कर चिल्लाने लगती है लेकिन जब मामला बीजेपी से जुड़ जाता है तो सबके मुँह पर चुप्पी आ जाती है.

दरअसल कर्नाटक में टुमकुर जिले के तुरुवेकेर में भारतीय जनता पार्टी विधायक एम जयराम ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर अपना जन्मदिन मनाया। बीजेपी नेता के जन्मदिन पार्टी में 100 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए थे।

इस बर्थडे पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसके बाद ट्विटर पर बीजेपी पार्टी की जमकर आलोचना हो रही है। ट्विटर पर लोग सरकार से इस विधायक के खिलाफ फौरन एक्शन लेने के बात कह रहे हैं।

कोरोना : ट्रम्प ने माँगा दवाई तो मोदी ने भेज दिया, अब भारत में हो गयी हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन की कमी कैसे होगा इलाज?

वहीं कुछ यूजर का कहना है कि लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के लिए बीजेपी को विधायक एम जयराम को निलंबित कर देना चाहिए। पार्टी बीते दिन (10 अप्रैल) को मनाई गई थी।

सोशल डिस्टेंसिंग धज्ज‍ियां उड़ाते हुए इस जन्मदिन की पार्टी में बच्चों को भी शामिल किया गया था। विधायक एम जयराम ने पार्टी में सबके साथ न सिर्फ केक काटा बल्कि सभी समर्थकों को बिरयानी भी खिलाई।

तस्वीरों में दिख रहा है कि विधायक ने खुद हाथों में दस्ताने पहन रखे थे। तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्टी में आए सभी गेस्ट एक-दूसरे के कितने पास खड़े हैं। बेंगलुरू से 90 किलोमीटर दूर गुब्बी शहर में यह पार्टी की गई थी।