देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब 17 मई तक लॉकडाउन जारी है। इस बीच कई प्रदेशों की सरकारों ने अपने-अपने राज्यों में कल यानी चार मई से शराब के ठेके खोलने का निर्णय किया है।
दलील दी गई है कि शराब की बिक्री बंद होने से राज्य के राजस्व को घाटा हो रहा है। अब देश के कई राज्यों में शराब की दूकान खोली गयी तो हजारो हजार लोगों की दूकान के बाहर भीड़ लग गयी.
अब इसी को लेकर लोग सरकार और मीडिया पर तंज कस रहे हैं. ट्विटर पर मोनिका सिंह ने इसी को देखते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ” अगर आज शराब के ठेकों पर 2,4 जमाती नजर आ जाते तो कुछ एंकरों को हफ्तेभर की खुराक मिल जाती।”
दरअसल बात ये थी की भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला जनवरी में आया था उसके बाद फरवरी में पीएम मोदी ने गुजरात में ट्रम्प की एक रैली करवाई. अब वही गुजरात कोरोना से दूसरा सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ हैं.
लेकिन इसी बीच दिल्ली में कुछ जमाती लोग इकठ्ठा देखे गए. उसमे काफी कुछ लोग कोरोना संक्रमित थे. जिसके बाद मीडिया ने कोरोना का ठीकरा ही इन मुस्लिम जमातियों पर फोड़ दिया.
अब इसी को लेकर मीडिया से सवाल पूछा जा रहा है की उस समय जमाती ने भीड़ लगाया तो उसपर ठीकरा फोड़ दिया आज शराब की दूकान पर भीड़ लगी है इसपर कब बोलोगे?