आजतक ने फर्जी खबर चलाकर मेजर को मारा, वह निकला जिंदा, कहा-माफी मांगों नहीं तो केस करूंगा।
एक के बाद लगतार मीडिया चैनल सरकार का बचाव करने के लिए आये दिन फेक न्यूज़ परोसती हैं. पहले ABP माझा ने महाराष्ट्र में 14 अप्रैल से रेलवे चलाने की झूटी खबर दिया. जिसके वजह से हजारों की संख्या में लोग बांद्रा स्टेशन पर आये गए.
बाद में प्रशासन ने मामला शांत किया और ABP माझा से रिपोर्टर पर कार्रवाई की. उसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने फेक न्यूज़ चलाने के आरोप में टाइम्स नाउ पर केस दर्ज करने का आदेश दिया.
अब खबर दिल्ली से आ रही है. खबर हैं की आजतक न्यूज़ चैनल ने अपने ‘ब्रेकिंग न्यूज’ में कहा गया कि दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष मेजर रंजीत सिंह की कोरोना वायरस से मौत हो गयी हैं.
एक्शन में उद्धव सरकार, ABP माझा रिपोर्टर के बाद अब टाइम्स नाउ चैनल पर केस दर्ज करने का दिया आदेश
इस खबर को आते ही मेजर सिंह और उनके परिवार परेशान हो गए. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कोई चैनल जिन्दा आदमी को मरा कैसे बता सकता हैं.
मेजर रंजीत सिंह सामने आये और एक के बाद एक कई ट्वीट किया. मेजर सिंह ने अपने ट्वीट में सीधे चेतावनी दिया की मैं जिन्दा हूँ तुम माफ़ी मांगो या मुकदमे के लिए तैयार रहो.
मेजर रंजीत सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा ” Idiotic people I am very much alive. I am Major Ranjit Singh (Veteran), President Defence Colony Welfare Association. Apologize or be prepared to be sued. My family members are distressed.
वही उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा ” Aaj Tak I am the President of Defence Colony Welfare Association and alive as of now. Are you reading my near future. Idiots wake up”
आपको बता दे की इससे पहले भड़ास 4 मीडिया डॉट कॉम के मुताविक रुबिका लियाकत, रजत शर्मा, सुधीर चौधरी और रोमाना ईसार खान पर भी FIR दर्ज होने की बात सामने आया था.
महाराष्ट्र : 14 अप्रैल से मजदूरों के लिए ट्रेन चलने की फर्जी खबर देने वाला ABP न्यूज का पत्रकार गिरफ्तार
गौरतलब है की स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 13,387 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 1,749 लोग ठीक हो गए हैं और 437 लोगों की मौत हो गई है। अभी भी 11,201 मरीजों का इलाज जारी है।
पिछले 24 घंटों में 1007 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है और 23 मरीजों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां अब तक 3,205 मरीजों की पुष्टि हो गई है और 194 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा दिल्ली में 1640 मामलों की पुष्टि हो गई है। तमिलनाडु में 1267 मामले सामने आए हैं। वहीं मध्य प्रदेश में 1120 और राजस्थान में 1131 मामलों की पुष्टि हो गई है।
फर्जी खबर दिखाने के आरोप में रजत शर्मा, सुधीर चौधरी, रूबिका लियाकत, रोमाना ईसार ख़ान पर केस दर्ज।