अक्सर अपने सरकार पर हमला बोलने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला हैं.
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा ” रोमांच से बाहर निकल इन सीएए को लेकर हुई हिंसा, कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था के मोर्चों पर काम करें।
दरअसल बीजेपी नेता आज गुरूवार को ट्वीट करके मोदी सरकार को तीन सलाह दिया। स्वामी ने अपने ट्वीट में कहा तीन स्तरों पर संकट हैं जिनसे निपटने की जरुरत है। पहला- नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सांप्रदायिक उकसावे पर हिंसक आंदोलन के बाद पैदा हुए हालात। दूसरा- वित्त मंत्रालय के नौसिखियों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत। तीसरा – कोरोना वायरस महामारी।
उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा गया है कि नरेंद्र मोदी सरकार को एयर इंडिया को बेचने जैसे रोमांच से बाहर निकलकर इन तीनों मुद्दों पर ध्यान देने की जरुरत है।