दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मेहनत रंग लाती दिख रही है. दो दिन पहले उन्होंने कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों से प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की थी. अब तबलीगी जमात के 200 ज्यादा लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं.
ये सारे लोग जो कोरोना से संक्रमित थे, लेकिन अब ठीक हो गए हैं. बता दें कि पिछले महीने दिल्ली के निज़ामुद्दीन में हुए मरकज में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में तबलीगी जमात के लोग आए थे. इनमें कई लोग कोरोना से संक्रमित थे.
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के हवाले से बताया कि तबलीबी जमात के करीब 200 लोगों को प्लाज्मा लेने के लिए बुलाया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने पिछले दिनों कहा था, ‘हर धर्म के लोग प्लाज्मा देकर एक दूसरे की जान बचाना चाहते हैं.
मेरे मन में विचार आया कि हो सकता है कि किसी मुसलमान का प्लाज्मा हिंदू की जान बचाए. हो सकता है किसी हिंदू का प्लाज्मा मुसलमान की जान बचाए. भगवान ने जब धरती बनाई थी तब इंसान बनाए थे. प्लाज्मा धर्म देखकर नहीं बचाएगा.’