बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने बीते कुछ साल पहले अजान को लेकर विवादास्पद ट्वीट किया था। जिसके चलते उनकी भारत में काफी आलोचना भी हुई थी। लेकिन उनका अब ये ट्वीट दुबई में वायरल हो रहा है। ऐसे में सोनू निगम ने अपना ट्वीटर अकाउंट ही बंद कर दिया।
बता दें कि सोनू निगम फिलहाल दुबई में ही है। ऐसे में दुबई के अरबी लोग अब सोनू निगम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। सोनू ने ट्विटर पर ‘अज़ान’ से नींद टूटने की बात कहते हुए धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकरों के प्रयोग को ‘गुंडागर्दी’ बताया था।
उन्होंनें लिखा था,’मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे सुबह अज़ान के चलते उठना पड़ता है। भारत में यह जबरन धार्मिकता कब खत्म होगी? बता दूं कि जब मोहम्मद ने इस्लाम बनाया तब बिजली नहीं थी। एडिसन के बाद भी मुझे यह शोर क्यों सुनना पड़ता है?’
हालांकि बाद में मामला बढ़ने पर उन्होने कहा था, वह एक सोशल टॉपिक पर बात कर रहे हैं, इससे धर्म का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा था कि ना वे हिंदूवादी हैं, ना मुस्लिम, वह सभी में विश्वास करता हैं। उन्होंने कहा था कि वे अजमेर में भी गए थे, पुष्कर मंदिर भी गए था।