जयपुर में एक साधु की गांजे की चिलम से 300 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, मचा बवाल

0
445
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

कोरोना का कहर जारी हैं लेकिन कुछ लोग अब तक ये बातों को समझ नहीं आ रहा हैं मामला जयपुर का हैं. बताया जा रहा हैं की एक साधु की वजह से वहां 300 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं

पत्रिका के अनुसार, ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित एक प्राचीन मंदिर में कुछ समय से सात साधु रह रहे थे। वहां उन्होंने मंदिर में पूजा पाठ करने के साथ ही बीस से ज्यादा गाय भी रखी और उनकी देखभाल करने लगे।

पॉश कॉलोनी में स्थित इस मंदिर के आसपास रहने वाले लोग मंदिर में पूजा करने आते तो गायों के लिए चारा भी लेकर आने लगे।

उसके बाद साधु मंदिर से ही गायों का दूध भी बेचने लगे। आसपास रहने वाले पचास से भी ज्यादा परिवार दूध के नियमित ग्राहक हो गए। पिछले कुछ महीनों से यही सब चल रहा था और सही तरह से चल रहा था। लेकिन इस सप्ताह बड़ा धमाका हो गया!

मंदिर में रहने वाले एक साधु की चिलम पीने की आदत ने ही पूरी चेन बना दी। ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर कुछ लोगों के साथा चिलम पीने वाले साधु के कारण मंदिर में रहने वाले अन्य साधुओं की भी परेशानी बढ़ गई। दरअसल चिलम पीने वाले साधु की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हंगामा मच गया।

मंदिर में रहने वाले सभी साधुओं को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया। पास ही स्थित हनुमान जी के एक अन्य मंदिर में रहने वाले तीस लोगों के परिवार को भी बगरु में क्वारेंटाइन किया गया। निगम ने मंदिर में रहने वाली गायों को वहां से हटाया और गौशाला भेजा