कोरोना संक्रमण को को लेकर प्रधानमंत्री ने इलाज और अन्य संसाधन जुटाने के लिए फंड की कमी न आए इसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने पीएम केअर्स फंड में दान की अपील की थी. तब से पीएम केयर्स फंड में लगातार लोग धनराशि देकर सहयोग कर रहे हैं.
बताया जा रहा हैं इसमें हजारो करोड़ रूपए भी जमा हुआ हैं. हालाँकि इसपर लगातार सवाल भी उठाया जा रहा है की जब प्रधानमन्त्री राष्ट्रीय राहत कोष पहले से मौजूद था तो ये नया पीएम केयर्स फंड क्यों बनाया।
जबकि पहले बाला प्रधानमन्त्री राष्ट्रीय राहत कोष पारदर्शी था. वहां कितने रूपए जमा हुआ कितना खर्च हुआ ये सबकी जानकारी वेबसाइट पर मौजूद रहता था. लेकिन पीएम केयर्स फंड में कितना जमा हुआ कितना खर्च हुआ इसकी जानकारी किसी को पता नहीं चलता.
इस पर कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी लगातार हमला बोल रही है अब कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा की ” जिस हज़ारों करोड़ का आडिट नहीं हो सकता
वो पीएम केयर फंड नही भाजपा केयर फंड है ??