संबित ने कोरोना का ठीकरा केजरीवाल पर फोड़ा तो BP यदुवंशी बोले- आगरा आकर देख लो क्या हालत बना दी BJP ने?

0
103
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब 17 मई तक लॉकडाउन जारी है। इस बीच कई प्रदेशों की सरकारों ने अपने-अपने राज्यों में कल यानी चार मई से शराब के ठेके खोलने का निर्णय किया है।

दलील दी गई है कि शराब की बिक्री बंद होने से राज्य के राजस्व को घाटा हो रहा है। अब देश के कई राज्यों में शराब की दूकान खोली गयी तो हजारो हजार लोगों की दूकान के बाहर भीड़ लग गयी.

धार्मिक उन्माद फैलाने और गलत खबर दिखाने के आरोप में अर्नब गोस्वामी पर दर्ज हुआ नया FIR

अब इसी को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधा हैं. संबित पात्रा ने कहा ” अगर population density और Corona positive cases के अनुपात को देखें तो पाएँगे की दिल्ली आज भारत में सर्वाधिक संक्रमित राज्य है
TV पर अभी शराब की दुकानों के जो दृश्य दिख रहें है ..वो डराने वाली है।
दिल्ली सरकार को व्यवस्था ठीक करने की आवश्यकता है वरना करोना युद्ध पर पानी फिर जाएगा।”

इसी पर समाजवादी नेता ने पलटवार करते हुए कहा की ” पात्रा जी आपने अगर दृश्य आगरा के सबसे बड़े क्वारंटाइन सेंटर का देखा होता तो आपको एहसास होता कि डर क्या है ? अपनी सरकार की नाकामी को छुपाना कोई आपसे सीखे , अगर दिल्ली मे आपकी सरकार होती तो क्या आप दिखाते ? नही ! लेकिन दिल्ली में गलत हो रहा है तो आपकी सरकारो में भी यही मंजर है.

दिल्ली की लडकियां घूमने आयी थी यूपी, लॉक डाउन में फंसी तो गेहूं काटना पड़ रहा हैं, देखे फोटो

गौरतलब हैं की आगरा की स्थिति पर पिछले दिनों प्रियंका गाँधी ने भी कहा था की अगर सरकार जल्द सुधार नहीं किया तो आगरा भारत का बुहान शहर बन जायेगा.