कोरोना की मार तो एक तरफ देश में जारी हैं वही इसको लेकर पुरे देश में लॉक डाउन भी जारी हैं. जहाँ कोरोना लोगों को परेशान तो कर ही रहा हैं वही लॉक डाउन की मार गरीब मजदूरों पर कुछ अधिक पड़ रही हैं.
इस लॉक डाउन में सभी का काम काज बंद पड़ा हैं. आम लोगों को घर चलना काफी मुश्किल हो रहा हैं. एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताविक
इस लॉक डाउन में अकेलेपन और संक्रमण के भय से 80 लोगों ने की आत्महत्या, सड़क दुर्घटनाओं में 51 प्रवासी मजदूरों की मौत तक हो चुकी हैं.
अब इसी को लेकर ट्विटर पर समाजवादी समर्थक ” अंजू यदुवंशी” ने सरकार से अपील करते हुए कहा की लोगों के बिजली बिल माफ़ करे.
उन्होंने अपने tweet में प्रधान मंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा की ” #Lockdown में गरीब मज़दूर व्यापारी काम-धंधा मज़दूरी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए केंद्र सरकार बिजली का बिल माफ़ करें । @PMOIndia