देश में फेक न्यूज़ फैलाने का मामला दिनों दिन बढ़ती जा रही है इसको लेकर जान कई फैक्ट जाँच वेबसाइट बनायीं गयी है वही इसको लेकर सरकार पर कड़ी करवाई करने से पीछे नहीं हट रही.
मामला इस बार फर्जी खबर दिखाने के आरोप में रजत शर्मा, सुधीर चौधरी, रूबिका लियाकत, रोमाना ईसार ख़ान पर है ये खबर मीडिया पर नजर रखने वाली वेबसाइट भड़ास 4 मीडिया डॉट कॉम ने रिपोर्ट की है.
दरअसल भड़ास 4 मीडिया डॉट कॉम ने अपने रिपोर्ट में कहा ” महाराष्ट्र निवासी शोएब मुल्ला की शिकायत पर महाराष्ट्र पुलिस ने ABP न्यूज के मुख्य संपादक अविक सरकार, रोमाना ईसार खान, रूबिका लियाकत, India tv के रजत शर्मा, और zee news के सुधीर चौधरी पर फर्जी खबर दिखाने के कारण केस दर्ज किया है।
उन्होंने अपने रिपोर्ट में दावा किया है की शोएब ने दूरभाष पर बातचीत में मुझे बताया कि छुट्टी की वजह से एफआईआर की कापी अभी नही मिली है ,सुबह मिलेगी लेकिन आरोपियों पर 295 A ( जानबूझ कर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों से धार्मिक विश्वासों का अपमान करना) , 153 A ( धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता करने की कोशिश) की धारा लगाई गई है।
वही इस खबर को लोगों के बीच आते ही महाराष्ट्र पुलिस की इस कार्रवाई को फेक न्यूज के खिलाफ एक अच्छी कार्रवाई के तौर पर देख रही है