मुंबई पुलिस थाने में पूछताछ के लिए अर्णव गोस्वामी पहुंचे, हो सकती हैं गिरफ्तारी?

0
905
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

मामला अर्णव गोस्वामी से जुड़ा हैं. दरअसल महाराष्ट्र के पालघर में कुछ लोगों ने दो साधुओं की मोब लिंचिंग कर दिया हैं.

जिसके बाद देश की राजनीती गर्म हो गया. इस लिंच को लेकर मीडिया उद्धव सरकार पर शख्त हो गया. मीडिया इसको लेकर सोनिया गाँधी को घेरने लगा. उनको हिन्दू विरोधी बताने की कोसिस करने लगा.

रिपब्लिक टीवी पर अर्णव अपने डिबेट में लाइव डिबेट पर सोनिया गाँधी को लेकर आपत्तिजनक शव्द बोले हैं जिसको लेकर अब कांग्रेस नेताओ ने मांग की हैं इसपर करवाई होनी चाहिए.

अर्णव के ऊपर देश भर में सौ से अधिक FIR भी हो चूका है. वही सिर्फ छत्तीसगढ़ में अर्णव के खिलाफ 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हुए हैं अब खबर आ रही हैं की अर्णव गोस्वामी के खिलाफ रायपुर सिविल लाइन थाने से नोटिस जारी किया गया हैं. अर्णव से पूछताछ के लिए 5 मई को थाने बुलाया बुलाया हैं

वही आज मुंबई पुलिस ने भी कल रात अर्णव के खिलाफ दो नोटिस जारी किया था. जिसके बाद आज पूछताछ के लिए पुलिस थाने अर्णव पहुंचे हैं. वही लोग मांग कर रहे हैं की गिरफ्तारी हो.