लॉक डाउन के कारण राजधानी में रह रहे मजदूरों के सामने बड़ी मुश्बित खड़ी हो गई है। दामोह जिले से काम की तालाश में राजधानी आए इन 10 मजदूरों का हाल बहुत बुरा हो गया है।
मजदूरों ने बताया कि वे दामोह जिला के रहने वाले है और राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म 1 नंबर पर काम करते है। लेकिन जब से लॉक डाउन लगा तब से काम बंद है।
4 दिन बीत जाने के बाद उनके पास पैसे आदि नहीें है इस लिए अब वे अपने घर पैदल जा रहे है। रायसेन जिला पहुंचे मजदूरों ने बताया कि वे आज सुबह 7 बजे भोपाल से चले थे। और अभी तक किसी ने उनकी मदद नहीं की। मजदूरों ने कहा कि भगवान के भरोसे जा रहे है कोई साधन मिल गया तो ठीक नहीं तो पैदल जाएगें
अब ट्विटर पर एक ऐसी ही तस्वीर आयशा नाम की यूजर ने ट्वीट की हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा की ” कल भोपाल स्टेशन के पास यह 70 साल का बूढ़ा व्यक्ति भूख के कारण वश मर गया, क्यों झंडभक्तों मजा आ रहा है ना, भूख के कारण अब तक ना जाने कितने ही हजारों से ज्यादा लोग भूख से मर चुके हैं।
जमातियों का डाटा जरूर है लेकिन इसका डाटा किसी गोदी मीडिया के पास नहीं है”