झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर राजद मान गया। विश्रामपुर विधानसभा सीट से उसने अपना प्रत्याशी नहीं दिया। राजद विश्रामपुर सीट की मांग को लेकर ही झामुमो तथा कांग्रेस द्वारा किये गये सीटों के बंटवारे पर वो नाराज हो गया था।
झामुमो, कांग्रेस और राजद के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा किये गये संयुक्त प्रेस कंफ्रेंस का तेजस्वी यादव ने बहिष्कार किया था। वह झामुमो को 43, कांग्रेस को 31 व राजद को 7 सीटों के बंटवारें सेसंतुष्ट नहीं थे।
राजद गढ़वा की सीट भी चाहता था, लेकिन विश्रामपुर पर वह कोई समझौता नहीं करने का संकेत दिया था। नामांकन के अंतिम दिन राजद ने विश्रामपुर से अपना प्रत्याशी नहीं देकर यह संकेत दे दिया कि वह गठबंधन की मजबूती के लिए त्याग को तैयार है।