भाजपा शासित MP में सात लोगों ने बारी बारी से लड़की से किया बलात्कार, भाई ने रोका तो गुंडों ने उसे कुएं में फेंका

0
1596
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत में वैसे तो नाबालिक लड़की से रेप करने पर फांसी की सजा हैं. और हाल में ही निर्भया रेप कांड के आरोपियों को तिहाड़ जेल में फांसी दी गयी. फिर भी अपराधी ऐसे अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं

मामला भाजपा शासित मध्य प्रदेश के बैतूल ज़िला का हैं यहाँ 29 अप्रैल की शाम सात लोगों ने 19 वर्षीय एक लड़की से बलात्कार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लड़की अपने भाई के साथ बाइक पर पेट्रोल भराने गई थी. लौटते वक्त तीन आदमियों ने सुनसान इलाके पर उनके ऊपर हमला कर दिया. जब लड़की का भाई रोकने की कोशिस किया तो भाई को कुएं में फेंक दिया और अपने चार और साथियों को बुलाकर लड़की का गैंगरेप किया.

आजतक के मुताविक लड़की जब भाई के साथ अपने गांव लौट रही थी, तो उनकी हेडलाइट खराब हो गई. बाइक रोककर लड़का उसे ठीक करने लगा. तभी तीन आदमी वहां पहुंचे. उन्होंने लड़के को पीटा, कुएं में फेंका और लड़की को लेकर चले गए. पास के एक स्टॉप डैम में जाकर रुके. वहां उनके चार साथी और आए. सातों ने एक-एक कर लड़की का रेप किया.

वही अब पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ लिया. दो आरोपी अभी भी फरार हैं.पुलिस ने बताया कि सात लड़कों में से तीन नाबालिग हैं. सातों पास के ही इलाकों में मज़दूरी करते थे. इधर लड़की का मेडिकल टेस्ट हो गया है और उसके बाद गैंगरेप का केस दर्ज कर लिया गया है. सब-डिविजनल ऑफिसर ऑफ पुलिस विजय पुंज का कहना है,