पालघर के बाद अब यूपी के बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से काटकर हत्या, मीडिया चुप

0
1531
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
साधुओं के शव

महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों की हत्या का मामला शांत नहीं हुआ था कि सोमवार देर रात उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से काटकर नृशंस हत्या कर दी गई।

साधुओं की हत्या से ग्रामीणों में काफी रोष है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात है।

मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना में स्थित शिव मंदिर पर पिछले करीब 10 वर्षों से साधु जगनदास (55 वर्ष) और सेवादास (35 वर्ष) रहते थे।

दोनों साधु मंदिर में रहकर पूजा-अर्चना में लीन रहते थे। सोमवार की देर रात मंदिर परिसर में ही दोनों साधुओं की धारदार हथियारों से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो उन्हें साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े मिले।

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके तुरंत बाद सीओ अनूपशहर अतुल चौबे, कोतवाल मिथिलेश उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फिलहाल अभी घटना के पीछे कारण का पता नहीं चल सका है।

आपको बता दे इससे पहले 17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर में दो साधु और एक ड्राइवर की करीब 200 लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद देश में काफी गुस्सा का मौहल था. यहाँ तक मीडिया ने भी जमकर वहां की सरकार को सवालों के कठघरे में खड़ा किया था. अब देखना हैं उत्तर प्रदेश की इस घटना पर मीडिया बोलती हैं सरकार से सवाल करेगी या खामोश रहेगी.