Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram
Viber
LINE
Linkedin

अभी हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव सपन्न हुए जहाँ दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकार पहले से थी. वहीं हरियाणा में बीजेपी ने 75 पार का नारा दिया था लेकिन बहुमत का आंकड़ा भी छू नही पाई और बड़ी मुश्किल से जेजेपी के साथ गठबंधन करके सरकार बना ली. वही कांग्रेस ने भी अच्छा प्रदर्शन करके मुख्य विपक्षी दल बनी है। वहीं महाराष्ट्र में अभी तक शिवसेना और बीजेपी में सरकार बनाने को लेकर खींचातान जारी है।

झारखंड में इसी महिने विधानसभा चुनाव है इसका एलान चुनाव आयोग ने कर दी है. झारखंड में 81 विधानसभा सीटें है जिसपर चुनाव आयोग ने कहा इस प्रदेश में पांच चरणों में चुनाव होने है. अब लोग इसपर सवाल उठाने लगें है। लोगों का कहना है जब हरियाणा में 90 और महाराष्ट्र में 288 सीटें है फिर भी चुनाव आयोग एक ही चरण में चुनाव करवा सकती है तो इतने छोटे राज़्य में पांच चरण में करवाने का क्या तर्क है।

ट्विटर पर लोग तरह तरह से भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पर हमले करना शूरू कर दिए है. ट्विटर पर लालू यादव नाम से @ModiLeDubega हैंडल से एक पैरोडी अंकाउट है जिसे करीब 2 लाख 18 हजार लोग फोलो करते है. अब उन्होनें चुनाव आयोग पर बीजेपी से हाथ मिलाकर काम करने का आरोप लगाया है.

उन्होनें कहा, महाराष्ट्र के 288 सीटों के लिए एक चरण में चुनाव और झारखंड जैसे 81 सीटों वाले छोटे राज्य के लिए 5 चरण में चुनाव। डियर सुनील अरोड़ा जी मोदी शाह और भाजपा की दलाली ही करनी है तो सीधा विजय घोषित क्यों नहीं कर देते? ये फर्जी चुनाव कराने का क्या फायदा? बिकाउ EC #ElectionCommissio

वहीं उन्होनें अपने दूसरे ट्विट में फिर जमकर निशाना साधा है उन्होनें कहा, विपक्ष हमेशा यही गलती करता है वह चुनाव आयोग पर आँख बंद कर भरोसा कर लेता है

जबकि चुपाव आयोग पूरी तरह भाजपा कार्यालय बन चुका है

मोदी शाह और भाजपा तो EVM बाद में हैक करता पहले चुनाव आयोग को हैक कर लेता है

विपक्ष को सबसे पहले इस 5 चरण के तिथि का बहिष्कार करना चाहिए फिर EVM का।

Download Premium WordPress Themes Free
Download Nulled WordPress Themes
Download WordPress Themes
Download WordPress Themes Free
udemy course download free
download samsung firmware
Download Premium WordPress Themes Free
download udemy paid course for free