Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram
Viber
LINE
Linkedin

मोदी सरकार लगातार जनविरोधी कदम उठा रही है जिससे आमजन मे लगातार आक्रोश बढता जा रहा हैं केंद्र की मोदी सरकार मुद्दो से बिल्कुल विपरीत शासन देने का काम कर रही है जिससे मध्यमवर्गीय परिवारो में हताशा है एक बार फिर से मोदी सरकार ने LPG सिलेंडर की कीमतों मे बढ़ोतरी की हैं

आपको बता दे कि गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 77 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके साथ ही सिलेंडर के दाम बढ़कर 716.50 रुपये हो गए हैं। फिलहाल घरेलू सिलेंडर 639.50 रुपये का मिल रहा था

वहीं, कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है। कामर्शियल गैस सिलेंडर 119 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए अब आपको 1288 रुपये चुकाना पड़ेगा। दाम में बढ़ोतरी से पहले यह 1169 रुपये का मिल रहा था। वहीं, 5 किलो वाले छोटू सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दाम में बढ़ोतरी के बाद अब यह 264.50 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगा। बढ़ी हुई कीमतें शुक्रवार सुबह से लागू हो गई हैं।

बढ़ती महंगाई के बीच देश की जनता को लगातार तीसरे महीने रसोई गैस सिलेंडर के दाम ने झटका दिया है। खबरों के मुताबिक, तीन महीनों में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में करीब 105 रुपये का इजाफा हुआ है। कामर्शियल सिलेंडर की बात करें तो इसमें 193 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। तीन महीने पहले अगस्त में घरेलू सिलेंडर 611.50 रुपये का मिल रहा था। वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर 1095 रुपये में लोग खरीद पा रहे थे।

Download WordPress Themes
Premium WordPress Themes Download
Download Premium WordPress Themes Free
Download Nulled WordPress Themes
free online course
download lenevo firmware
Download WordPress Themes
udemy paid course free download