लोकसभा और राज्यसभा में कई बार प्रयास करने के बाद आखिरकार तीन तलाक बिल को मोदी सरकार ने पारित करवा कर देश में एक नया इतिहास रच दिया। वर्षों से चली आ रही इस कुप्रथा को हमेशा के लिए मोदी सरकार ने भारत में समाप्त कर दिया है। तीन तलाक अब कानून का शक्ल ले चुका है। इस कानून से उनलोगों पर बड़ी कारवाई होगी जो मैसेज, व्हाट्सप, फेसबूक पर तीन बार तीन तलाक बोलकर तलाक दे देते है।
तीन तलाक बिल का कई पार्टियों ने सड़क से संसद तक विरोध किया, वहीं इस बिल पर हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने तो इसपर तो लोकसभा सदन में बोलते हुए कह दिया था, गुजरात में एक हमारी भाभी भी है उनको कब इंसाफ मोदीजी देंगे’ आपको बता दें कि इस बिल को पारित होने के बाद विपक्ष और मोदी विरोधी ने सीधे पीएम मोदी पर निशाना साध रहें है। शोशल मिडिया पर इनदोनों यूजर पीएम मोदी पर दिए 2014 में यशोदा बेन का ‘NDTV’ पर दिए इंटरव्यू वायरल कर रहें है। जिसमें यशोदा बेन एनडीटीवी से बात करते हुए नजर आ रही है विडियों आप नीचे देख सकते है।
आपको बता दें तीन तलाक जैसे कुप्रथा को हटाकर देश में मुस्लिम महिलाओं को समान जीनें का हक दिया सम्मान दिलवाया. विरोधी दल वोटबैंक से इसे देखतें है इसलिए शोशल मिडिया यूजर मोदी के इस बिल का विरोध कर रहें है। यूजर तीन तलाक के बहाने यशोदा बैन को इंसाफ देने की बात कर रहें है। नीचें आप ट्वीटर यूजर की प्रतिक्रिया देख सकते है।
Note: यह खबर शोशल मिडिया यूजरों के प्रतिक्रिया पर लिखा गया है। indiantime.in यूजरों के विचार का समर्थन नहीं करता हैं।