मामला उत्तराखंड का है जहां छात्रवृत्ति घोटाले में गुरुवार को एसआईटी ने देहरादून में कार्रवाई की। चार करोड़ 32 लाख रुपये हड़पने के आरोप में जहां एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट एंड स्टडीज और दयानंद शिक्षा संस्थान सोसायटी के संयुक्त सचिव मानवेंद्र स्वरूप को गिरफ्तार किया। वहीं 26 लाख की दलाली के आरोप में विकासनगर से भाजपा नेता राकेश तोमर को दबोचा।
दोनों को संबंधित कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। एसआईटी प्रभारी टीसी मंजूनाथ ने बताया कि स्ववित्त पोषित शैक्षणिक संस्थानों की ओर से अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र-छात्राओं को अपने संस्थानों में फर्जी प्रवेश दर्शाकर छात्रवृत्ति गबन करने के प्रकरण की जांच शासन के निर्देश पर की जा रही है। एसआईटी की जांच में देहरादून और हरिद्वार के कई कॉलेजों में अनियमितताएं पाई गईं।
इसी क्रम में फरवरी 2019 में प्रेमनगर थाने में छात्रवृत्ति घोटाले का मुकदमा नंदा की चौकी स्थित एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के खिलाफ दर्ज किया गया था। इसकी जांच एसआईटी इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह को सौंपी गई थी।
एसआईटी के इंस्पेक्टर और जांच अधिकारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि आरोपी राकेश तोमर से छात्रवृत्ति घोटाले के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।