कोरोना को लेकर सरकार निशाने पर है उनके मंत्रियों को ट्विटर पर लगातार खिचाई हो रही इस बार नंबर स्मृति ईरानी का आया है. दरअसल कल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (rahul gandhi) ने अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र अमेठी में वहां के लोगों के लिए एक ट्रक पंजाब से गेहूं भेजा है. जिसको लेकर अब ट्विटर पर अमेठी की सांसद samrti ईरानी को लोग निशाने पर ले रहे है.
congress नेता ने अलका लम्बा ने लिखा ” दूसरी ओर अमेठी की सांसद साहिबा फ़िल्मी सितारों के साथ घर में बैठ कर आराम से #अंताक्षरी का खेल खेल कर सबका मन बहलाने में व्यस्त हैं ”
राहुल ने अमेठी भेजा एक ट्रक गेहूं तो अलका लम्बा बोली- स्मृति ईरानी घर में बैठ कर अंताक्षरी खेल रही
वही इसको लेकर अब कांग्रेस इकाई रायबरेली कांग्रेस सेवादल ने ट्वीट करके निशाना साधा था. रायबरेली सेवादल ने अपने ट्वीट में लिखा ” अमेठी जिले में तालाबंदी के कारण गरीब लोग भूखों मर रहें है क्या स्मृति ईरानी जी अब भी अंताक्षरी खेल रही हैं? राहुल गाँधी जी ने अमेठी के लोगों की हर तरह से मदद करने की है। जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है।यह संसदीय क्षेत्र नही मेरा परिवार है।
जिसपर स्मृति ईरानी ने जबाब देते हुए लिखा ” मैंने आज तक इस बात का ढिंढोरा नहीं पीटा की अमेठी के लिए इन हालातों में मैंने क्या किया । हाँ कुछ लोग हैं जो अपनों के साथ घर पर रह कर antaakshari खेलना चाहते थे ;उनको मैंने प्रोत्साहित किया ताकी वे सुरक्षित रहे । अगर ये आपके लिए पाप था तो ठीक , मेरी मंशा स्पष्ट है—लोग घर रहें।
घोटाला : स्वास्थ्य मंत्री बोले- सरकार के पास पैसे की कमी नहीं तो पीएम मोदी ने लोगों से चंदा क्यों माँगा?
इसपर सेवादल यूपी ने जबाब दिया और लिखा ‘ सच बात अक्सर कड़वी होती है।
जब जनता ने जनादेश दिया है उसका पालन आप को ही करना होगा। इस तरह से लांक्षन लगा कर आप भाग नहीं सकती।
याद होगा जब चुनाव था तब आप एक प्रधान की मौत पर कंधा देने आ गई थी। आज जब आप की जरूरत है जनता को तब आप अंताक्षरी खेल रही हैं।
जिसपर फिर ईरानी ने लिखा ” मैं भागती नहीं भाई साहब .. I am not Rahul Gandhi काम पर हूँ ।
अब इसपर एक यूजर रीना मिमरोट ने जबाब देते हुआ लिखा ” सही है काकी आप भागती नहीं आप तो सहेली के पति को भगा लेती है”