Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram
Viber
LINE
Linkedin

कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा और पटना के पूर्व सांसद ने बेड़ो में पार्टी प्रत्याशी सनी टोप्पो के लिए वोट की अपील की. इस दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंडवासियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें गहरी हो गई हैं. खुद के बीजेपी छोड़ने का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने जनहित में बोलने की कीमत चुकाई है. व्यक्ति से बड़ा पार्टी, पार्टी से बड़ा देश और देश से बड़ा कुछ नहीं होता है. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अहंकार और दंभ में नोटबंदी देश में लागू की गई. इसके चलते देश की हालत खराब हुई है. बेरोजगारी बढ़ी और फैक्ट्रियां बंद हुई हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि अब चुनाव बनाम चुनौती का समय है. कालाधन लाने के नाम पर नोटबंदी हुई, लेकिन कितना कालाधन वापस आया. किसानों की हालत दयनीय बनी हुई है. जीएसटी ने व्यवसायियों और व्यापारियों की कमर तोड़ दी. देश और राज्य सरकार ने मिलकर झारखंड का बेड़ा गर्क कर दिया. देश में सिर्फ ट्रॉल उद्योग फल-फूल रहा है.शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उद्योगपति राहुल बजाज ने कहा कि इस सरकार में बहुत भय लगता है. ऑटो उद्योग में 40 प्रतिशत तक गिरावट आई है.

रेलवे भी घाटे में चल रहा है. प्याज का दाम रिकॉर्ड तोड़ रहा है. लेकिन बीजेपी जनता को मुख्य मुद्दे से भटकाने में जुटी है. उन्होंने कहा कि ताली कप्तान को, तो गाली भी कप्तान को. अगर काम अच्छा नहीं होगा, तो उसकी निंदा होगी. ईवीएम को लेकर लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव में ईवीएम का भी खेल हो सकता है. इसलिए चौकन्ना रहने की जरूरत है. लोग कहते हैं कि लोकसभा चुनाव में भी ईवीएम का खेल हुआ था.

Download Nulled WordPress Themes
Download WordPress Themes
Download WordPress Themes
Download Nulled WordPress Themes
udemy course download free
download lenevo firmware
Download Best WordPress Themes Free Download
free online course
Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram
Viber
LINE
Linkedin