Home Political News राहुल गांधी के न्यूनतम आय योजना से हर गरीब परिवार को हर...

राहुल गांधी के न्यूनतम आय योजना से हर गरीब परिवार को हर साल मिलेंगे 72 हजार रुपये, रहें तैयार

0
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp
Loading...

न्यूज ब्यूरों इंडियन टाईम। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक’ दाव खेल दिया है। जिसका जबाब ना विपक्ष के पास है ना सत्तापक्ष के पास. राहुल ने घोषणा की है अगर केन्द्र में राहुल सरकार बनी तो देश के सबसे गरीब 20 फीसदी परिवार को न्यूनतम योजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष 72 हजार रुपये उस गरीब परिवार के महिला परिवार के खाते में सीधे डाले जाएगें।

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि यह योजना शहरी हो या ग्रामीण सभी जगहों पर लागू होगी वहीं उन्होने भाजपा पर निशाना साधते हुऐ पूछा कि पीएम मोदी बताऐ वह इसके पक्ष में है या विपक्ष में? वहीं सुरजेवाला ने दावा किया है कि यह योजना महिलाओं पर केंद्रित है और मजबूती के साथ महिलाओं को सश्क्त बनाऐगी। सुरजेवाला ने दावा किया कि कांग्रेस सरकारों ने स्वतंत्रता के बाद भारत की गरीबी को 70% से घटाकर 22% कर दिया। उन्होंने कहा कि हम शेष भारत में 22% गरीबी को दूर करने के लिए काम करेंगे।

Loading...

सुरजेवाला ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी मुट्ठी भर व्यापारियों का 3,50,000 करोड़ रुपए माफ कर सकते हैं, लेकिन भारत के गरीबों के लिए ,72,000 देना उनके लिए तकलीफ हो रही है। पाखंड और ढोंग का लबादा पहने मोदी जी को देश को बताएं कि 89 विदेश दौरों पर देश का 2010 करोड़ और अपने प्रचार प्रसार पर 5000 करोड़ तो खर्च कर सकते हैं लेकिन गरीब परिवार को 72,000 देने में पीड़ा क्यों हैं।

Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here