Home State News इंदौर के अदालत में एक शख्स ने कहा, राहुल गांधी देंगे 6...

इंदौर के अदालत में एक शख्स ने कहा, राहुल गांधी देंगे 6 हजार रुपये प्रतिमाह तो मैं अपने पत्नी को दे दूँगा

0
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp
Loading...

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से एक मामला आया है, जिसमें सभी को आशर्चय में डाल दिया है। उस वक्त सबकी हँसी छूट गई जब एक शख्स ने कहा, राहुल गांधी हमारे खाते में पैसे देंगे तो मैं भी दे दूँगा। चलिऐ आपको अब बतीते है मामला क्या है? बात यह थी कि मध्यप्रदेश के इंदौर अदालत में एक पारिवारिक मामला आया था जिसमें सुखलिया के रहने वाले आनंद शर्मा को अपनी पत्नी दीपमाला के भरण पोसण के लिऐ प्रतिमाह चार हजार रुपया देना था, लेकिन वह शख्स अपनी पत्नी को रकम देने में नाकाम रहा।

इस मामले पर जब शुक्रवार को अदालत में सुनवाई हुई तो शर्मा ने कहा कि वह बेरोजगार हैं। वह प्रतिमाह पत्नी को भरण-पोषण का खर्च नहीं दे सकते हैं। इसलिए उन्होने कहा लोकसभा चुनाव खत्म होने दिजिऐ राहुल गांधी की सरकार बन जाऐगी फिर वो बेरोजगार और गरीब लोगों को प्रतिमाह छ: हजार रुपये देंगे तो हम उसी से अपने पत्नी को प्रतिमाह पैसे दें देंगे।

Loading...

आगे सुखलिया ने कहा मैं पूरे होशो- हवास में लिखकर दूँगा कि राहुल को प्रधानमंत्री बनने के बाद जो भी पैसा मुझे मिलेगा उसमें से प्रतिमाह चार हजार रूपये पत्नी को दे दूँगा, यदि अदालत चाहे तो बेरोजगारी भत्ते का पैसे में से पत्नी के भरण पोषण के लिए सीधे उसके खाते में जमा करवाने का आदेश दे सकता है।

Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here