लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण की वोटिंग जल्द होने वाली है, ऐसे में सभी दल अपनी अपनी चुनावी प्रचार को तेज कर दिया है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अकेले लड़ रही है, हाल ही में ‘प्रियंका’ महासचिव बनाई गई जिसके बाद से ही लगातार वो यूपी का दौरा कर रही है। पिछले दिनों ‘प्रियंका’ अयोध्या में रोड शो कर रही थी जिसमें उन्होने कहा हमारा सपना है भारत कूछ ऐसा बने जहाँ कोई किसी से किसी का धर्म ना पूछे।
उन्होने आगे कहा, हम ऐसा भारत देखना चाहतें है जहाँ महिलाऐ पुरुष सभी बराबर हो और उनके साथ वैसा व्यवहार न हो जैसा आज हो रहा है। तीन दिवसीय दौरे पर निकली ‘प्रियंका’ अयोध्या जाने से पहले अपने भाई के संसदीय क्षेत्र अमेठी और अपनी माँ सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली भी गई और चुनाव प्रचार किया।
‘प्रियंका’ ने गांधी परिवार की तुलना राजशाही से करने पर भाजपा की कड़ी निंदा की और कहा, उनकी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राजशाही वाली सभी सुविधाओं से अपने पूरे परिवार को दूर रखा था। वहीं कई स्कूली छात्रों से बात चीत करते हुए ‘प्रियंका’ ने कहा हमारा सपना भारत के लिऐ भावनात्मक सपना है, एक ऐसा भारत जहाँ कोई किसी से ना पूछे उसका धर्म क्या है?