Indian Time

अर्नव गोस्वामी के खिलाफ देश भर में 100 से अधिक दर्ज हुआ एफआईआर, जेल जाना तय

Arnav Gouswami

देश में चाटुकार पत्रकारों की दिन पर दिन बढ़ रही हैं. मामला अब अर्णव गोस्वामी से जुड़ा हैं. दरअसल महाराष्ट्र के पालघर में कुछ लोगों ने दो साधुओं की मोब लिंचिंग कर दिया हैं.

जिसके बाद देश की राजनीती गर्म हो गया. इस लिंच को लेकर मीडिया उद्धव सरकार पर शख्त हो गया. मीडिया इसको लेकर सोनिया गाँधी को घेरने लगा. उनको हिन्दू विरोधी बताने की कोसिस करने लगा.

रिपब्लिक टीवी पर अर्णव अपने डिबेट में लाइव डिबेट पर सोनिया गाँधी को लेकर आपत्तिजनक शव्द बोले हैं जिसको लेकर अब कांग्रेस नेताओ ने मांग की हैं इसपर करवाई होनी चाहिए.

ताया जा रहा हैं की अर्णव गोस्वामी के खिलाफ पुरे देश में अबतक 100 से अधिक एफआईआर भी दर्ज हुआ हैं. यह जानकारी अमर उजाला के एक महिला पत्रकार अज़ीज़ कविश ने ट्वीट करके दिया हैं.

दावा किया जा रहा हैं इन्ही मुकदमे की वजह से अर्णव गोस्वामी काफी डरे हुए हैं