Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram
Viber
LINE
Linkedin

हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए है. प्रचार खत्म होने के आखिरी दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला, राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पीएम मोदी को अर्थव्यवस्था की कोई समझ नहीं है और इस सरकार की नीतियों के कारण आज दुनिया भर में भारत का मजाक बनाया जा रहा है।

दरअसल राहुल शुक्रवार को हरियाणा के महेन्द्रगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुँचे थे. वहां पर लोगों को संबोधित करने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पहुँचना था लेकिन तबियत खराब होने की वजह से नही पहुँच पाई ये बात खुद राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया।

राहुल ने कहा, ‘‘सोनिया जी को आना था, लेकिन उनको वायरल हो गया तो उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उनकी ओर से आपसे मिलने आऊं.” उन्होंने दावा किया, ‘‘देश की हालत आपके सामने है, आपसे कुछ छिपाया नहीं जा सकता. 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज देश में हैं. आप किसी भी प्रदेश में युवाओं से पूछिए कि क्या करते हो तो वे कहते हैं कुछ नहीं। उन्होने कहा, जिससे भी पुछिए वहीं कहेंगे नोटबन्दी जीएसटी ने सबको बर्बाद कर दिया।

राहुल गांधी ने भारतीय मिडिया पर भी जमकर हमला बोला, राहुल ने मिडिया के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘मीडिया के लोग 24 घंटे मोदी जी का भाषण दिखाते हैं. कभी आपने देखा कि देश में भयंकर बेरोजगारी के बारे में बात हो रही है? क्या कभी देखा कि किसान आत्महत्या की बात की जा रही है. कभी 370 की बात, कभी जिम कॉर्बेट में फिल्म की शूटिंग और चांद की बात दिखाई जा रही है. लेकिन अर्थव्यवस्था का नष्ट होना और बेरोजगारी के बारे में मीडिया में कुछ नहीं दिखाया जा रहा है.”

Download WordPress Themes Free
Download WordPress Themes
Premium WordPress Themes Download
Download Premium WordPress Themes Free
free download udemy course
download mobile firmware
Download Premium WordPress Themes Free
free download udemy course
Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram
Viber
LINE
Linkedin