Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram
Viber
LINE
Linkedin

मनमोहन सिंह दस साल भारत के प्रधानमंत्री रहे उन्होने अपने कार्यकाल में हमेशा से तरक्की व विकास को बल दिया डॉ मनमोहन सिंह ने देश मे डिजीटलाइजेशन का जाल बिछाया तो उन्होने अपने कार्यकाल मे आम आदमी को भी वो सुविधा देने का काम किया जो पूंजीपति वर्ग को ही मिल पाती थी डॉ मनमोहन सिंह के राज में देश ने आर्थिक प्रगति के साथ साथ विकसित भारत की भी नींव रखी उस समय शिक्षित वर्ग चर्चा टेक्नोलॉजी की करते थे जिसके कारण ही देश विकासशील राष्ट्र की श्रेणी मे पहुच पाया था

मनमोहन सिंह ने हमेशा से टेक्नॉलोजी तकनीकी संबधी चीजो को ही महत्व देने का काम किया था जिसके कारण देश को हर जगह विश्व भर मे सम्मान मिलता था डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल मे शिक्षा का आधुनिकीकरण तथा उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया जाता था जिसके कारण ही देश की साक्षरता दर मे बढ़ोतरी संभव हो पायी थी मनमोहन सिंह के राज में चर्चा साइंस पर होती थी जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की ख्याति मे बढोतरी हो रही थी लेकिन मोदी के कार्यकाल मे सब विपरीत ही हो रहा है जिससे आये दिन मजाक देश का बनता जा रहा है

ये वही नरेंद्र मोदी है जो किसी समय में अंधविश्वास व ढोंग के विरुद्ध थे लेकिन अब वो ही इसे बढावा देने का काम कर रहे है आज की मोदी सरकार लाल टीका, रक्षा सूत्र,मिर्ची, नारियल, काला टीका जैसे पुराने रीति रिवाजो को बढावा दे रही है जिसे गलत नही कहा जा सकता लेकिन बदलते समय के साथ ये सब ठीक भी नही लगता

दीपक विराट पुरोहित

Free Download WordPress Themes
Download WordPress Themes
Download Premium WordPress Themes Free
Premium WordPress Themes Download
download udemy paid course for free
download xiomi firmware
Download Premium WordPress Themes Free
free download udemy paid course
  • TAGS
  • Dr. manmohan singh
  • Narendramodi
Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram
Viber
LINE
Linkedin