जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर को दो केन्द्र शासित राज्यों में बाँट दिया गया. जहाँ पर अब भारत का ही कानून, संविधान, तिरंगा मान्य होगा. धारा 370 हटाए हुए एक सप्ताह से अधिक हो गया. सरकार ने कश्मीर को शांति रखने के लिए कई कदम उठाए है. सुरक्षा सलाहकार एन एस डोभाल भी जम्मू-कश्मीर के दौरा लगा आए. शोशल मिडिया पर उनके कई विडियों सामने आए है जिसमें दावा किया है जम्मू कश्मीर के लोग सरकार के इस कदम से बहुत खुश हैं। सरकार का समर्थन कर रहें है। डोभाल लोगों से उनकी राय जानने और कमियों को ठीक करने के लिए जानने गए थे। जिसका सरकार और भारतीय मिडिया ने जमकर सराहना किया वहीं अब एक विडियों और सामने आया है जिसे ‘द वायर’ ने अपने यूटयूब चैनल पर पब्लिश किया है.
द वायर के इस विडियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि जम्मू कश्मीर के लोगों सरकार के इस फैसले काफी परेशान है. कुछ महिलाए रोते बिलखते अपना दर्द सुना रही है। कुछ सरकार के खिलाफ भी खड़े नजर आ रहें है। इस विडियों में दावा किया गया है, बीते कुछ दिनों में
श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह हॉस्पीटल में पैलेट गन से घायल हुए करीब दो दर्जन मरीज भर्ती हुए हैं। जो इस सरकार की नाकामी को साबित करता हैं।
सरकार के इस फैसले का असर क्या होता है यह तो भविष्य तय करेगी फिलहाल अभी कई ईलाकों में धारा 144 लगा हुआ है जिससे कुछ सामान्य स्थिति नजर आ रहें है। वहीं BBC ने भी कई विडियों प्रकाशित किया है जिसका दावा है कि जम्मू कश्मीर के लोग काफी परेशान है और सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट भी कर रहें है। बरहाल अब सरकार इस पर क्या कदम उठाती है यह देखने की बात होगी |