तीन लाख CRPF कर्मियों के राशन भत्ते पर सरकार ने कुल्हाड़ी चला दी है. सरकार की तरफ से एक सूचना जारी करते हुए कहा गया है कि उन्हें सितंबर का राशन भत्ता नहीं मिलेगा. एक इंटरनल कम्यूनिकेशन में कहा गया है कि सितंबर में मासिक वेतन में मिलने वाला उनका राशन भत्ता नहीं मिलेगा. CRPF कर्मी हर माह 3000 रुपये के इस भत्ते का प्रयोग कैंटीन और मेस से खाना खरीदने में करते हैं.
द टेलीग्राफ की खबर के अनुसार, बार-बार रिमाइंडर के बाद भी गृह मंत्रालय ने जुलाई, अगस्त और सितंबर के राशन भत्ते के लिए आवश्यक 800 करोड़ रुपये का फंड जारी नहीं किया है. CRPF ने 22 जुलाई, 8 अगस्त और 9 सितंबर को भेजी सूचना में गृह मंत्रालय से 800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड देने की मांग की थी, ताकि वेतन के साथ इसे दिया जा सके. लेकिन गृह मंत्रालय की तरफ से यह अतिरिक्त बजट नहीं दिया गया है. लिहाजा सितंबर 2019 से राशन भत्ता का पैसा नहीं दिया जा सकेगा. गृह मंत्रालय द्वारा इस बारे में सभी CRPF कर्मियों को सूचित करने को कहा गया है.
हांलाकि गृहमंत्रालय ने इस खबर को एक अफवाह बताया हैं वहीं अब कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है, सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है,
“भूखे पेट न होय भजन गोपाला”
तो फिर जवान कैसे भूखे पेट देश की सेवा करेगें?
चुनाव के समय सैनिकों की बहादुरी को अपनी बहादुरी बताकर चुनाव लड़ने वाले बयानवीर चुनाव बाद जवानों को खाली पेट रखेगें?
क्या वाकई देश को ये भी दिन देखना बाकी था?