महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन की सरकार बन गई। वहीं हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी की कांटे की ट्क्कर चल रही है। लेकिन सुत्रों के जानकारी के मुताबिक जेजेपी और कांग्रेस गठबंधन कर सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी। महाराष्ट्र में एनडीए को 157 सीटें, यूपीए को 100+ वहीं अन्य 31 सीटों के आसपास मिली है।
हरियाणा में बीजेपी के कई मंत्री समेत प्रदेश अध्यक्ष तक चुनाव हार गए है। वहीं बीजेपी की देखा जाए तो 36, कांग्रेस 35, जेजेपी 10 और अन्य को 9 सीटें मिलने के आसार है। वहीं पंजाब के चार सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस को तीन सीटें पर जीत दर्ज की है। गुजरात के हुए छह सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस तीन और बीजेपी तीन सीटोंपर जीत हासिल की है। केरल में पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस तीन सीटों पर जीत हासिल की है वहीं लेफ्ट को दो मिला है। बीजेपी शून्य पर रही।
Kerala Assembly By-elections 2019: Congress wins three, left wins two, BJP winlesshttps://t.co/PDqWgurQBE#Bypolls2019 #ElectionsWithHT #ElectionResults2019 pic.twitter.com/2l3wwOffYW
— Hindustan Times (@htTweets) October 24, 2019
वहीं मध्यप्रदेश और राजस्थान, बिहार, यूपी में भी हुए उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है यहां भी क्षेत्रीय दलों और यूपीए गठबंधन की स्थिति मजबूत है।