फेक न्यूज़ और बीजेपी का पुराना सम्बन्ध हैं. फेक न्यूज़ फैलाने को लेकर कई बार बीजेपी नेताओ को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता हैं लेकिन फिर भी वह नहीं मानते. इस बार इस लिस्ट में संबित पात्रा का नंबर आया हैं.
दरअसल बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर ट्वीट करते हुए लिखा ” फ़रीदाबाद में जान मोहम्मद और उनके लोगों ने आशा वर्कर्स जो कोरोना की डाटा एकत्र कर रहें थे..उन्हें बेरहमी से मारा पूरे मोहल्ले में ये बात फैलाई गयी की सरकार NRC के लिए डेटा इकट्ठा कर रही है। पुलिस “जान मोहम्मद” और उनके साथियों को गिरफ़्तार करने के लिए ढूँढ रही है”
इस का जवाब देते हुए फरीदाबाद पुलिस ने कहा सर नमस्कार श्रीमान आशा वर्कर की जिस घटना का ज़िक्र कर रहे हैं वह फरीदा बाद की नहीं है