बीजेपी विधायक ने कोरोना फंड में दिए थे 25 लाख रूपए, अब वापस मांग रहे पैसे

0
872
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

कोरोना का कहर देश और दुनिया में जारी हैं इसको लेकर सरकार अपने स्तर पर काम भी कर रही हैं. पीएम मोदी ने कोरोना के लिए लोगों से फण्ड देने की अपील भी किया था. जिसके बाद देश की जनता ने काफी कुछ डोनेट भी किया हैं.

अब खबर आ रही है की उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने अपनी विधायक निधि से कोरोना फंड में 25 लाख रुपये दिए थे. अब वह इन पैसों को वापस मांग रहे हैं.

इस संबंध में विधायक ने हरदोई जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा है और कहा कि उनके दिए गए पैसों का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है, जिसके चलते उनकी विधायक निधि का पैसा वापस किया जाए.

विधायक श्याम प्रकाश आरोप लगाया कि उनके द्वारा दी गई विधायक निधि का कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बार-बार कहने पर भी प्रशासन द्वारा पैसों का कोई हिसाब भी नहीं दिया जा रहा.

ऐसे में विधायक ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में निर्गत की विधायक निधि की राशि को तत्काल वापस उनकी निधि के खाते में भेजा जाए ताकि इसका इस्तेमाल जनहित के अन्य कार्यों में किया जा सके.