Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram
Viber
LINE
Linkedin

क्या करें पब्लिक जब मंत्री जी ऐसे ऐसे कारनामें करने लगे। मामला सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश का है। योगी सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त बाबू राम निषाद की पत्नी ने अपने ही पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है और बंदुक के दम पर उसे और उसके पुरे परिवार को मारने की धमकी दी है।

राज्यमंत्री बाबू राम निषाद की धर्म पत्नी नीतू निषाद ने अपने फेसबूक पर अपने पति के खिलाफ पोस्ट लिखा है। नीतू निषाद द्वारा लिखे गए फेसबुक पोस्ट के अनुसार, नीतू ने कहा है, “मेरे पति ने मुझ पर हाथ उठाया और मुझे जान से मारने की धमकी दी। यहां तक कि उन्होंने मुझे बंदूक से जान से मारने की भी धमकी दी है। मेरे पति एक मंत्री हैं और बावजूद इसके वे मेरे साथ इस तरह का व्यवहार करते हैं।”

नीतू ने आगे लिखा कि उन्होंने कई बार अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिख कर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।

नीतू ने आगे बताया, “इससे साफ जाहिर होता है कि मेरे पति के साथ पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत है। उन्होंने मुझे कई बार कहा कि मैं यह मामला अपने पति के साथ व्यक्तिगत रूप से सुलझाऊं। फिर भी वे मुझे मारते-पीटते हैं।”

निषाद की पत्नी ने कहा कि वे शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित करते हैं। अपने पत्र में नीतू निषाद ने लिखा, “वह मुझे बंदूक की नोक पर धमकाते थे, मेरे ऊपर पेशाब भी किया है और मुझे बुरी तरह से पीटते थे। वह मुझे मेरे माता-पिता और भाई को जान से मारने की धमकी भी देते थे।”

बाबूराम निषाद ने इन सभी आरोपों को झूठा बताया। मंत्री ने हमीरपुर जिला अदालत में तलाक की अर्जी दी है। मंत्री का कहना है कि उनकी पत्नी उनसे आए दिन लड़ाई करती थी। उन्होंने कहा, “वह हमेशा पैसे की मांग करती थी। वह काफी पैसे उड़ाती है, जिसकी वजह से मैं तलाक लेना चाहता हूं।” हालांकि तीन दिन पहले भी मंत्री टिकटॉक के वीडियो में बाइक चलाते हुए डांस करने को लेकर विवादों में घिरे थे।

साभार : साक्षी समाचार

Free Download WordPress Themes
Download Nulled WordPress Themes
Download WordPress Themes
Download Best WordPress Themes Free Download
udemy course download free
download samsung firmware
Download Best WordPress Themes Free Download
online free course
  • TAGS
  • Baburam nishad
  • Nitu Nishad
  • yogi government
Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram
Viber
LINE
Linkedin