Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram
Viber
LINE
Linkedin
formere congress president rahul gandhi

पिछले काफी समय से कार्यकर्ताओ की कांग्रेस नेतृत्व से मांग रही है कि वो देश भर सदस्यता अभियान के लिये कार्यक्रम चलाये ताकि नये युवा पार्टी से जुड सके लंबे समय बाद कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर सदस्यता अभियान चलाने का फैसला ले लिया जिसके लिये 5 करोड नये कार्यकर्ताओं का लक्ष्य रखा गया है इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से अनुमति मिल चुकी है

सदस्यता अभियान के लिये ऐप तैयार करने वाली टीम के एक पदाधिकारी ने कहा, ”कांग्रेस भाजपा की तरह मिस्ड कॉल के जरिये नहीं, बल्कि इस ऐप के माध्यम से वास्तविक नाना चाहती है.” इस ऐप के जरिये सदस्यता अभियान की शुरुआत सबसे पहले छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और गोवा में होगी. फिर देश के दूसरे राज्यों में इसका विस्तार किया जाएगा. इस ऐप के माध्यम से कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले व्यक्ति का पहले फोन नम्बर डाला जाएगा और फिर उसकी तस्वीर ली जाएगी. बाद में वर्ग और पेशे के विकल्पों में से संबंधित विकल्प को भरने के बाद उसके सदस्यता फॉर्म को सबमिट कर दिया जाएगा.

ऐप में ‘सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक और अन्य’ के तहत नए सदस्यों को अपने वर्ग का उल्लेख करना होगा. कांग्रेस के एक नेता ने कहा, ”पार्टी अपने सदस्यों का एक विस्तृत डेटाबेस तैयार करना चाहती है. इसलिए इस ऐप के जरिये सदस्यों के वर्ग और पेशे की भी जानकारी ली जाएगी.”

पार्टी कार्यकर्ता डोर टू डोर संपर्क कर इस ऐप के माध्यम से लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे. कांग्रेस के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल की निगरानी में पार्टी व्यापक सदस्यता अभियान चला रही है, जिसके तहत नए पांच करोड़ सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान में फर्जी सदस्यता से बचने के लिए ही डिजिटल प्रणाली का सहारा लिया जा रहा है. वेणुगोपाल ने हाल ही में पार्टी नेताओं को महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड को छोड़कर सभी राज्यों में सदस्यता के लिए डोर-टू-डोर अभियान शुरू करने के लिए कहा है.

इन तीनों राज्यों में चुनाव के मद्देनजर वेणुगोपाल ने यहां फिलहाल सदस्यता अभियान नहीं चलाने को कहा था. पिछले दिनों महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए. झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों मे चुनाव होना है. कांग्रेस ने इससे पहले सदस्यता अभियान लोकसभा चुनाव से पहले चलाया था

Download Premium WordPress Themes Free
Download WordPress Themes
Download WordPress Themes
Download Best WordPress Themes Free Download
udemy course download free
download mobile firmware
Download Nulled WordPress Themes
ZG93bmxvYWQgbHluZGEgY291cnNlIGZyZWU=