इवीएम को लेकर पहले से ही विपक्ष आरोप लगाते आई है कि इवीएम को हैक करके चुनाव भाजपा जीत रही है। आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक ट्विट करते हुए इशारों इशारों में पुष्टि कर दी. हांलाकि तुरंत बाद सीएम खट्टर ने ट्विट को डिलिट कर दिया है। लेकिन जब तक वो इस ट्वीट को डिलीट करते तब तक कई लोग इसे देख चुके थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए लिखा, ईवीएम का मतलब, ‘EVM- एवरी वोट फॉर मोदी (हर वोट मोदी को) और EVM- एवरी वोट फॉर मनोहर (हर वोट मनोहर को)’। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खट्टर ने कहा, ‘ईवीएम मतलब एवरी वोट फॉर मोदी, अब कोई कहेगा कि ये लोकसभा चुनाव नहीं है। ऐसे में हमने नारा बदलकर अब ईवीएम का मतलब एवरी वोट फॉर मनोहर कर दिया है।
यह पूरे हरियाणा के लिए है। यहां वोट डालोगे बिशंबर को जाएगा, भिवानी में डालोगे घनश्याम को जाएगा। उस उम्मीदवार के माध्यम से हमारे पास आएगा और अच्छे बहुमत से सरकार बनेगी। इससे कोई मतलब नहीं है कि वोट मोदीजी को जाता है या मनोहर को, कमल का बटन ही दबाना है।
ये बातें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चुनावी जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कही हैं। मुख्यमंत्री बवानीखेड़ा में विधायक बिशंबर वाल्मीकि की जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 48 साल देख लो और भाजपा शासन के पांच साल देख लो। वे सत्ता भोगने का काम करते हैं और हम ढाई करोड़ के परिवार की सेवा कर रहे हैं।