Home Political News सुब्रमण्यम स्वामी का पीएम मोदी और जेटली पर निशाना, कहा- दोनों को...

सुब्रमण्यम स्वामी का पीएम मोदी और जेटली पर निशाना, कहा- दोनों को अर्थशास्त्र की समझ नहीं है

0
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest
WhatsApp
Loading...

न्यूज ब्यूरों इंडियन टाईम : बीजेपी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर बड़ा हमला बोला है, जिससे बीजेपी में बबाल मचा हुआ है। सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि पीएम मोदी और वित्तमंत्री अरूण जेटली को अर्थशास्त्र के बारे में थोड़ा सा भी ज्ञान नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और जेटली भारत को पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बताते है, जबकि सच्चाई यह है कि भारत इस सूची में तीसरे स्थान पर है।

वित्त मंत्री भी अर्थशास्त्र नहीं जानते.

अक्सर अपने बयान को लेकर विवाद पैदा करने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है, “मुझे नहीं पता कि हमारे प्रधानमंत्री यह क्यों कहते रहते हैं कि पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है शायद उन्हें अर्थशास्त्र की जानकारी नहीं है और वित्त मंत्री भी अर्थशास्त्र नहीं जानते.” हार्वर्ड से अर्थशास्त्र विषय में पीएचडी करने वाले और वहां यह विषय पढाने वाले स्वामी अक्सर जेटली की आलोचना करते रहे हैं.

Loading...

भारत फिलहाल तीसरे स्थान पर है

स्वामी ने दावा किया है कि विनियम दरों के गणना अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व के पांचवे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि विनिमय दरें बदलती रहती हैं और रुपये में गिरावट होने के कारण, भारत इस तरह की गणना के आधार पर फिलहाल सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. स्वामी ने कहा कि अर्थव्यवस्था के आकार की गणना का सही तरीका क्रय शक्ति क्षमता है और इसके आधार पर भारत फिलहाल तीसरे स्थान पर है.

Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here