पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस के दिग्गज नेता अनिल शर्मा ने भाजपा का दामन थाम लिया था. उस समय अनिल शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था. कांग्रेस में उन्हें सम्मान नहीं मिलता हैं. जिसके वजह से कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुआ था। हिमाचल विधानसभा चुनाव में अनिल शर्मा मंडी सदर से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर आए थे जिसके बाद उन्हें प्रदेश में मंत्री पद दिया गया. वहीं एक साल बाद हुए लोकसभा चुनाव में अनिल शर्मा ने भाजपा से दूरियाँ बना लिया था।
लोकसभा चुनाव में अनिल शर्मा के बेटे ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा. वहीं अनिल शर्मा पर आरोप लगा था कि उन्होनें अंदर अंदर ही अपने बेटे को समर्थन दिया था और चुनाव में मदद की. जिसके बाद से भी अनिल शर्मा को भाजपा से निष्काषन की चर्चा जोरों से पकड़ ली है. जिसके बाद दबाब के वजह से अनिल शर्मा ने प्रदेश के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और अब कहा जा रहा है. अनिल शर्मा जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते है हांलाकि अभी अनिल शर्मा ने इसपर अभी अपना पत्ता नही खोला है।