द टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में इंडियन आर्मी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, जिसके बाद हर कोई मोदी सरकार पर सवाल उठा रहें है। द टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस रिर्पोट्स में दावा किया है इंडियन आर्मी अपने 27,000 सैनिकों की छंटनी करने पर विचार कर रही है। यह छटनी उन फौजियों की होगी जो आर्मी की रेगुलर फील्ड फॉर्मेशन और यूनिट का हिस्सा नहीं है और सिर्फ संगठन के स्तर पर काम करते हैं। द टाइम्स ऑफ इंडिया के इस रिर्पोट्स में कहा गया है, इससे भारतीय सेना को 1600 करोड़ की बचत होगी |
आपको बता दें भारत के अन्दर इंडियन आर्मी में साढे बारह लाख फौजी कार्यरत है अब कोशिश की जा रही है कि सेना को मजबूत, मारक और प्रभावशाली बनाने के लिए इसके साइज में कुछ कटौती की जाए, ताकि सेना के बजट का ज्यादा हिस्सा उसे आधुनिक बनाने पर खर्च किया जा सके। रिर्पोट में कहा गया है, केन्द्र सरकार के द्वारा दी जारी है बजट के अनुसार 80 प्रतिशत से ज्यादा पैसा सैलरी और दिन-प्रतिदिन के खर्चे पूरे करने में ही इस्तेमाल हो जाता है और सेना के आधुनिकीकरण के लिए काफी कम बजट बचता है। इससे छटनी की जा रही है