Indian Time

मध्य प्रदेश: लॉक डाउन में राशन लेने गए आदिवासी युवक को पुलिस ने पीटा, अस्पताल में हुई मौत

देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लॉकडाउन जारी है। ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों से मजदूरों और गरीब लोगों पर खाने का संकट आ गया है। कई इलाकों में सरकारी मदद ना पहुंच पाने के कारण लोग कई दिनों तक भूखे रहने को मजबूर है।

देश में कोविड-19 से मृतकों की संख्या शनिवार को 68 हो गई और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2,902 हो गई है।

तबलीगी जमात के समर्थन में उतरे आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी, मचा हड़कंप

लेकिन केवल भूखमरी ही नहीं पुलिस द्वारा कार्रवाई कर लोगों को भी अपनी जान से हाथ खोना पड़ रहा है। ऐसी ही एक खबर मध्य प्रदेश के खरगौन जिले की महेश्वर तहसील से आ रही है जहां पर टीबु नाम के आदिवासी लड़के की पुलिस की पिटाई से मौत हो गई।

आदिवासी टीबु के पिता पुलिस द्वारा पिटाई करने के बाद उसे अस्पताल लेकर आए जहां पर उसकी मौत हो गई। खबर केअनुसार टीबु आज सुबह राशन खरीदने के लिए घर से निकला था जिसके बाद पुलिस वालों ने उसके साथ बुरे तरीके से पिटाई की जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

खबर के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा लौट आया शवराज पुलिस पिटाई से आदिवासी की मौत खरगौन ज़िले की महेश्वर तहसील के आदिवासी टीबु पिता बुदीया मेड़ा आज सुबह राशन खरीदने निकले, जहां पुलिस की पिटाई से उनकी मौत हो गई।

शिवराज जी, लोकतंत्र की हत्या करके मुख्यमंत्री बने हो और गरीबों की हत्या करके सरकार चला रहे हो..?