कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है। इस दौरान सरकार के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाएं भी लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों की मदद करनें में जुटी हैं।
इसी दौरान संबित पात्रा ने ट्वीट करके दावा किया हैं की एक कांग्रेस नेता शराब तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। संबित ने कहा एक और भाजपा, RSS और स्वयं सेवी संगठन जरूरतमंदो के लिए कार्यरत है वहीं, कांग्रेस के National Secretay, Incharge Maharastra और Disaster Managment के अध्यक्ष श्री श्रावण राव को कल हरियाणा से दिल्ली शराब तस्करी में गिरफ़्तार किया गया।
उनके car पर essential service का पास भी लगा हुआ था।
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा ” मित्रों ये है कांग्रेस का चरित्र जहाँ BJP के लाखों कार्यकर्ता 5 करोड़ जरूरतमंदो तक प्रत्येक दिन भोजन पहुँचाने का काम कर रहें है वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी Lutyens Delhi में चोरी छिपे महंगी शराब बाँट रहे है ..तस्करी कर रहे है वाह राहुल जी क्या STRATEGY है
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा ” मित्रों ये है कांग्रेस का चरित्र जहाँ BJP के लाखों कार्यकर्ता 5 करोड़ जरूरतमंदो तक प्रत्येक दिन भोजन पहुँचाने का काम कर रहें है वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी Lutyens Delhi में चोरी छिपे महंगी शराब बाँट रहे है ..तस्करी कर रहे है वाह राहुल जी क्या STRATEGY है
संबित ने अपने ट्वीट में कहा ” बताया जा रहा है की जिस गाड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी और सचिव essential sevices का पास लगा कर बड़े लोगों के लिए शराब की तस्करी कर रहें थे वह गाड़ी @INCIndia के युवा मोर्चा के अध्यक्ष @srinivasiyc (B V Srinivas) की है। दोस्तों ये है कांग्रेस का चरित्र।
अब बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के इस आरोप[आरोप को कांग्रेस नेता और युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्क्षय B V Srinivas ने ट्वीट करके बेबुनियाद बताया हैं. कांग्रेस नेता ने कहा ” व्हाट्सएप की फेक यूनिवर्सिटी से पास-आऊट जो भी अति उत्साहित भाजपा नेता ये इल्जाम लगा रहे है की तथाकथित स्कॉर्पियो गाड़ी मेरी है,
वो जल्दी ही अदालत में ‘मानहानि’ का मुकदमा झेलने तैयार रहे, सूची में नाम जोड़ने का सिलसिला जारी है..!
हम अंग्रेजों से नही डरे – आपके झूठ की क्या हैसियत