Indian Time

केरल के बाद अब पंजाब सरकार विधानसभा में लाएगी CAA के खिलाफ प्रस्ताव, मचा बबाल

नागरिकता कानून के खिलाफ जहा एक तरफ देश में जगह जगह सड़को पर प्रदर्शन हो रहा है. वही इसको लेकर केरल सरकार ने विधानसभा में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाया है. अब वही इसपर पंजाब सरकार ने कमर कस ली है.

एयर इंडिया और BPCL के बाद BEML को बेचने की तैयारी में मोदी सरकार

पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस राज्य विधानसभा में शुक्रवार को प्रस्ताव लाएगी और संशोधित नागरिकता कानून को रद्द करने की मांग करेगी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दो दिवसीय विशेष सत्र के दूसरे दिन एक मंत्री प्रस्ताव पेश करेंगे और केंद्र से अधिनियम को रद्द करने की मांग करेंगे.

अर्थव्यव्स्था ठीक करना है तो नोटों से गाँधी की तस्वीर हटाकर लक्ष्मी का फोटो लगाना होगा

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाने की संभावना से बृहस्पतिवार को इनकार नहीं किया था. उनसे पूछा गया था कि क्या राज्य सरकार केरल की तर्ज पर सीएए के खिलाफ कोई प्रस्ताव लाने वाली है. इस पर सिंह ने कहा, ‘कल तक इंतजार कीजिए.’

लोकसभा स्पीकर के घर के सामने लोगो ने CAA और NRC के विरोध में दिया धरना

राज्य की कांग्रेस सरकार ने मंगलवार को कहा था कि वह सीएए, एनआरसी और एनपीआर के मुद्दे पर सदन की भावना के अनुसार आगे बढ़ेगी. कैप्टेन सिंह ने कहा कि वह और कांग्रेस धार्मिक उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उनका विरोध सीएए में मुस्लिमों समेत कुछ अन्य धार्मिक समुदायों के प्रति किए गए भेदभाव को लेकर है.