Indian Time

चौरसिया बोला- मोदी 10 करोड़ शौचालय न बनवाते तो लॉकडाउन सफल नहीं होता, राजीव त्यागी बोले- तुम इलाज शौचालय में करवाते या गुफा में?

कांग्रेस प्रवक्ता इन दिनों पत्रकारों की जमकर खिचाई कर रहे हैं कांग्रेस नेता इस बार दीपक चौरसिया को निशाने पर लिया हैं.

देश की जनता दीपक चौरसिया को सरकार के पक्षकार के तौर पर देखती हैं. दीपक पत्रकार कम बीजेपी प्रवक्ता अधिक नजर आते हैं. इस बार दीपक चौरसिया ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए नजर आ रहे थे

जिसपर कांग्रेस नेता राजीव त्यागी ने कड़ी फटकार लगाई। राजीव ने कहा तुम्हारे गले में सरकार का पट्टा हैं. तुम्हारी बात को सही मान भी लिया जाए तो ये बताओ कि इलाज शौचालय में करवाते या गुफा में और ये कौवे की बोली बोलना बंद करो

दरअसल दीपक चौरसिया पीएम मोदी के उपलब्धि गिनवा रहे थे लेकिन जिस उपलब्धि को गिनवा रहे थे उस लिस्ट में हॉस्पिटल का नाम नहीं पीएम मोदी ने बनाया हो.

यानी कुल मिलाकर बोला जाए तो चाहे कोई भी बिमारी हो उसका इलाज तो हॉस्पिटल में होगा ना शौचालय या गुफा में तो होगा नहीं.

इसी को लेकर राजीव त्यागी ने कहा. आप भी पढ़े ट्वीट्स.