Indian Time

कोरोना के नाम पर वर्ल्ड बैंक से एक अरब डॉलर कर्ज लेने के बाद अब ADB बैंक से भी 113 अरब रुपये सरकार ने लिया।

कोरोना में जितना सरकार पैसे बैंक से कर्ज ले रही हैं उस हिसाब से तो कहीं जमीन पर काम दिखाई नहीं देता। दरअसल इस बार कोरोना से लड़ने के लिए भारत को ADB से 113 अरब रुपये का कर्ज मंजूर कर दिया हैं.

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने मंगलवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में वित्तीय संसाधनों में मदद के लिये भारत को 113 अरब रुपये का कर्ज मंजूर किया है।

मोदी बने देश को सबसे ज्यादा कर्ज में डुबाने वाले पहले प्रधानमंत्री, विश्व बैंक के रिपोर्ट में खुलासा

एडीबी के अध्यक्ष मासात्सुगु असाकावा ने कहा कि इस अप्रत्याशित मुश्किल घड़ी में संगठन भारत सरकार को उसके कार्यों में समर्थन देने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि यह ऋण भारत को इस महामारी में त्वरित जरूरतों में मदद के लिए है। बीमारी पर नियंत्रण पाने, उससे बचाव करने और साथ ही गरीबों और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को सामाजिक सुरक्षा देने के लिये यह ऋण मंजूर किया गया है।

असाकावा ने यहां जारी एक वक्तव्य में कहा, ”त्वरित रूप से वितरित किए जाने वाला यह कोष एडीबी की तरफ से दिए जाने वाले एक बड़े पैकेज का हिस्सा है। एडीबी यह पैकेज सरकार और अन्य विकास भागीदारों के साथ नजदीकी समन्वय के साथ उपलब्ध कराएगा।

आपको बता दे इससे पहले वर्ल्ड बैंक ने भी भारत सरकार को एक अरब डॉलर कोरोना के नाम पर कर्ज दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताविक विश्व बैंक ने कहा, ‘भारत में 1 अरब डॉलर आपातकालीन वित्तपोषण बेहतर स्क्रीनिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और प्रयोगशाला डायग्नोस्टिक्स का समर्थन करेगा. साथ ही व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की खरीद करेगा.’