बीजेपी नेताओं को अब भड़काऊ बयान देना भारी पड़ता नज़र आ रहा है। एक तरफ़ जहां बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के ख़िलाफ़ भड़काऊ बयान देने के मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग हो रही है, वहीं दूसरी तरफ़ जमातियों के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में रायपुर से बीजेपी पार्षद विश्वदिनी पाण्डेय के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
राजधानी रायपुर में भाजपा नेत्री व पार्षद विश्वदिनी पांडे की खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने गंभीर आरोपो में अपराध दर्ज किया है। आपको बता दे कि मामला फेसबुक पर तबलीगी जमात के खिलाफ टिप्पणी का है ।
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुशांतो बैनर्जी ने बताया कि भाजपा नेत्री पर 4,5 व 7 अप्रैल को अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए वकील शाहिद सिद्दीकी ने शिकायत दर्ज करवाई है।
पार्षद के खिलाफ कोरोना महामारी के दौरान झूठे तथ्य और अफवाहों को प्रसारित करने,धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए IPC की धारा 153 ए, 295 ए, 505 (2) व 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना मे लिया गया है।
जिस फेसबुक पोस्ट के लिए पांडेय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उसमें उन्होंने लिखा था, “कोरोना जाली टोपी पहनकर घूम रहा है, सतर्क रहें”। पाण्डेय के इसी पोस्ट पर अधिवक्ता शहीद सिद्दीक़ी आपत्ति जताई और उनके खिलाफ सिविल लाइन पुलिस थाने में मामले को दर्ज कराया।